22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: प्रमंडलीय आयुक्त ने नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा की

प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मंथ नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

मधुबनी : प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मंथ नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिले में लंबित नीलाम पत्र वादों की संख्या, निष्पादन की स्थिति एवं विभागीय कार्रवाई की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा किया. उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे नियमित रुप से मामले की सुनवाई करें और लंबित वादों को शून्य करने की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पुराने एवं बड़े बकायेदारों के मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित निष्पादन किया जाए.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी. सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि अगली समीक्षा बैठक में वास्तविक प्रगति दिखाई दे.

उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी (नीलाम पत्र वाद) को निर्देशित किया कि पंजी 9 एवं 10 का मिलान अभियान मोड में कराया जाए. साथ ही सभी नोटिस व वारंट के निष्पादन की कार्रवाई समयबद्ध ढंग से पूरी हो. बैठक में 25 बड़े बकायादारों के मामलों की भी समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.

मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर कार्य प्रगति की समीक्षा

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की भी समीक्षा की. कहा कि जिन योजनाओं को राज्य सरकार या संबंधित विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. मधुबनी बस स्टैंड का निर्माण कार्य,फुलहर स्थान का पर्यटन स्थल के रुप में विकास कार्य,जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य,सिंचाई एवं बाढ़ न्यूनीकरण से जुड़ी योजनाएं आदि के संबंध में बारी बारी से समीक्षा किया. इन सभी परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की बिंदुवार समीक्षा किया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करें और किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए. बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस विरुपक्ष सिंह विक्रम, एडीएम मुकेश रंजन, डीडीसी सुमन प्रसाद साह, एडीएम आपदा प्रबंधन संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सभी एसडीओ, डीसीएलआर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel