बेनीपट्टी.
प्रखंड के विभिन्न इलाकों में शनिवार को ईद-उल-अजहा उर्फ बकरीद पर्व शांतिपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारे के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड के महमदपुर, राजघट्टा, बेनीपट्टी, कछरा, गांगुली, मेघवन, चतरा, अकौर, बेहटा, सोहरौल, बिरदीपुर, मधवापट्टी, बसैठ, नजरा सहित कई गांव में स्थित ईदगाहों में सुबह के सात बजे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की. तत्पश्चात लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर पाक पर्व बकरीद की बधाई दी. मौके पर लोग अपने मित्र व रिश्तेदारों को बधाई देकर समाज में सौहार्द कायम रखने का संदेश दिया. इस अवसर पर सभी घरों में सेवइयां समेत कई लजीज व्यंजन तैयार कर रिश्तेदारों को खिलाया. मेघवन गांव में समाजसेवी मो. अरमान, अकौर व केसुली में मो. वसीम, कछरा में मो. शौकत अलि नूरी, बसैठ में मुखिया मो. जिलानी आजाद, मो. फिरोज व विशनपुर में मो. जुबेर समेत अन्य लोगो ने सभी लोगों को बकरीद पर्व की मुबारकबाद दी. विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल भी तैनात रहे. एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर एनके वर्मा व बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह व अरेर एसएचओ नेहा निधि समेत तमाम अधिकारी स्थिति का जायजा लेते रहे.शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया बकरीद पर्व
लखनौर.
प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद (ईद-उल-अजहा) का पर्व आस्था, उत्साह और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह से ही ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अता की. एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकवाद दी. परंपरागत रूप से कुर्बानी दी. अवसर पर पूरे प्रखंड में खुशी और उल्लास का माहौल देखने को मिला. संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गयी. थाना प्रभारी कार्तिक भगत एवं आरएस थाना प्रभारी अरविंद कुमार, बीडीओ राजेश्वर राम क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है