फुलपरास. लौकही में एक निजी विवाह भवन में रविवार को राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को नागरिक अभिनंदन किया गया. अध्यक्षता चंद्र नारायण यादव व संचालन गुलाबकांत यादव ने किया. कार्यक्रम में महागठबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने राजद प्रदेश अध्यक्ष को फूलमाला से स्वागत किया. वक्ताओं ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजद प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के बेटा को नेता नहीं बनने देते हैं. कहा कि मधुबनी जिला में धनिक लाल मंडल, रामफल चौधरी के बाद कोई मंडल, कामत में नेता नहीं बना है. कार्यक्रम में लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय, रवि रंजन कुमार राजा, अनिल कुमार लोहिया, राजकुमार यादव, बबिता कुमारी, राम बहादुर यादव, जिप सदस्य रामलखन यादव, विश्वनाथ साह, मुखिया विजय सिंह, सूर्य नारायण यादव अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है