खजौली. विधानसभा क्षेत्र खजौली के छपराढी गांव में शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में गांव के सभी टोला मोहल्ला में तिरंगा झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता उपेंद्र यादव, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो, नरेश यादव, अजय झा, विशेश्वर झा, अनुरंजन सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर हर घर ने तिरंगा झंडा लगाया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तिरंगा कार्यक्रम के जरिए सभी आम जनता को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार फेल हो चुकी है. महंगाई, भ्रष्टाचारी चरम पर है. इस बार कांग्रेस के सहयोग से महागठबंधन सरकार बनना तय माना जा रहा है. नरेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तिरंगा कार्यक्रम के जरिए सभी गांव, टोला, मोहल्ला पहुंच कर एनडीए पार्टी की पोल खोलकर आम जनता को सर्तक करने का काम किया है. मौके पर बिजली कांत झा, सीताराम पासवान, राम विनय यादव, जिनीश यादव, राम इकबाल पासवान, संतोष यादव, युगल दास, नरेश यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है