23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अपराधियों ने कुटी के महंत की ईंट व पत्थर से कूचकर की हत्या

साहरघाट थाना क्षेत्र में कुटी के महंथ सह पुजारी की सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र में कुटी के महंथ सह पुजारी की सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक रामू दास महथा (45) सरदार चौक से पश्चिम धौस नदी के किनारे स्थित बाबा मस्तराम कुटी के महंत सह पुजारी थे, वे मंदिर परिसर में ही रहा करते थे. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात मंदिर परिसर में सोये थे, जहां देर रात बदमाशों ने हत्या कर दी. घटनास्थल पर ईंट – पत्थर व खून के निशान मिले हैं. प्रतीत होता है कि ईंट – पत्थर से सर कूचकर उसकी हत्या की गयी. हत्या की भनक ग्रामीणों को उस समय लगी, जब लोग सुबह टहलने व शौच के लिए उस रास्ते से जा रहे थे. तभी लोगों ने उनके शव को देखा. भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. सूचना मिलते ही एसएचओ अरविंद कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल के पास एक बगीचे में मांस बनाने व कुछ ही दूर हटकर खाने – पीने का साक्ष्य मिला है. घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिर कूचकर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. घटना की जांच के लिए एसआवटी टीम का गठन किया जा रहा है. मृतक महंथ सह पुजारी रामू दास महथा की हत्या से ग्रामीण विस्मित हैं. लोगों का कहना है कि वह मिलनसार व शांत स्वभाव के थे. सभी के साथ उनका व्यवहार अच्छा था. लोग इस तरह उनकी निर्मम हत्या किये जाने से काफी आक्रोशित व मर्माहत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel