24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : रेल दैनिक यात्री संघ ने जयनगर-पटना ट्रेन के ठहराव की मांग की

जयनगर-सकरी रेल खंड के खजौली रेलवे स्टेशन पर जयनगर से पटना व पटना से जयनगर, जयनगर से रक्सौल जाने वाली अप एवं डाउन डीएमयू ट्रेन ठहराव की मांग स्थानीय लोगों ने की है.

खजौली. जयनगर-सकरी रेल खंड के खजौली रेलवे स्टेशन पर जयनगर से पटना व पटना से जयनगर, जयनगर से रक्सौल जाने वाली अप एवं डाउन डीएमयू ट्रेन ठहराव की मांग स्थानीय लोगों ने की है. कहा है कि क्षेत्र के यात्री को दरभंगा, रक्सौल व पटना यात्रा करने में भारी कठिनाई हो रही है. रेल दैनिक यात्री संघ खजौली के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि सुबह में 15549 डाउन ट्रेन जयनगर से पटना के लिए 5.25 में खुलकर खजौली स्टेशन व राजनगर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक कर सीधे मधुबनी में ठहराव रहने से दर्जनों यात्री डायरेक्ट पटना यात्रा करने से वंचित हो रहे हैं. वहीं, ट्रेन संख्या 75215 जयनगर से रक्सौल डीएमयू फास्ट पैसेंजर ट्रेन 4.30 बजे सुबह में खुलकर राजनगर व खजौली में ठहराव नहीं होने से यात्री को सीतामढ़ी, रक्सौल तक जाने से वंचित रह जा रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष नरेश यादव, जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार भारती, प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, रामबाबू सिंह, समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोगो ने रेल मंडल प्रबंधक समस्तीपुर, रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर के जीएम एवं रेल मंत्री से जनहित में दोनों ट्रेन का अप एवं डाउन में ठहराव करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel