मधुबनी. जिले के झंझारपुर अनुमंडल में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का सर्वेक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमर भूषण ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है. डीएम को लिखे पत्र में उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि झंझारपुर अनुमंडल में नवीन केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में उद्योग मंत्री से अनुरोध किया गया है. इस संबंध में निदेशालय द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि उद्योग मंत्री के पत्र में वर्णित तथ्यों के आलोक में केंद्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त स्थल के चयन के लिए सर्वेक्षण कर निर्धारित विद्यालय संगठन के कार्यालय ज्ञापन एनेक्सचर 3 में सर्वेक्षण प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. इसके लिए शिक्षा सचिव का अनुमोदन प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है