मधुबनी. स्टेशन चौक के समीप एक आवास में जिले के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों को बैठक ज्योति रमन झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय विद्यालय मधुबनी जिला मुख्यालय के आस पास बनाये जाने को लेकर विशेष तौर पर बातें की गयी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना मधुबनी मुख्यालय में किये जाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन उक्त विद्यालय को झंझारपुर में बनाए जाने की साजिश की जा रही है. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने बैठक में कहा कि बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण संस्था जैसे मेडिकल कॉलेज ,पॉलिटिकल कॉलेज , मिथिला हाट एवं औद्योगिक क्षेत्र समेत कई संस्था झंझारपुर में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मुख्यालय के आसपास केंद्रीय विद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव गया था. लेकिन कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए उक्त विद्यालय को झंझारपुर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. बैठक में में सर्वसम्मति से प्रो.. शीतलांबर झा के संयोजकत्व में 21 सदस्यीय मधुबनी मुख्यालय के आस पास केन्द्रीय विद्यालय बने समेत अन्य मुद्दों को ले कर मधुबनी विकास मोर्चा का गठन किया. पंडौल मुखिया महासंघ के अध्यक्ष राम कुमार यादव को सह संयोजक बनाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 07 अगस्त को इस मुद्दे को ले कर जिला पदाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिल कर मांग पत्र दिया जाएगा. बैठक में विधायक समीर कुमार महासेठ , राम कुमार यादव ,प्रो. मुनेश्वर यादव , आशीष कुमार झा ,विष्णुदेव सिंह यादव ,शाह जहां अंसारी, जटाधार पासवान ,राजेंद्र यादव अविनाश कुमार झा ,सुभेश चंद्र झा, सत्येंद्र पासवान ,अकील अंजुम , अशोक कुमार ,मुस्तकीम राईन,अजीत नाथ यादव ,मिथिलेश ठाकुर एवं आलोक कुमार ठाकुर ,विदेश चौधरी ,मुनींद्र कुमार झा, प्रफुल्ल चंद्र झा, रुद्र नारायण यादव , महताब आलम, जय कुमार झा, डॉ योगेन्द्र मिश्र एवं गोपाल यादव सहित दर्जनों लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है