23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : केवटा गांव में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने उमड़े श्रद्धालु

केवटा गांव स्थित भैरवेश्वर नाथ दु:हरण महादेव मंदिर में सावन मास की संक्रांति तिथि से एक महीने तक पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन किया जायेगा.

कलुआही. केवटा गांव स्थित भैरवेश्वर नाथ दु:हरण महादेव मंदिर में सावन मास की संक्रांति तिथि से एक महीने तक पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष यह पूजा 17 जुलाई से शुरू होकर 17 अगस्त तक जारी रहेगा. ग्रामीण श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रत्येक घर से मिट्टी के शिवलिंग बनाकर मंदिर लाते हैं, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधानपूर्वक शिवलिंग की पूजा होती है. अब तक पांच लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग की पूजा संपन्न हो चुकी है. पंडित सीताराम झा ने बताया कि पार्थिव लिंग की पूजा से धन, वैभव, आयु, लक्ष्मी और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह पूजा शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति दिलाने के साथ सभी मनोरथों की पूर्ति करती है. पूजा में पंचामृत से अभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, भांग, आक से पूजन और दीप-धूप प्रज्ज्वलन की परंपरा निभाई जाती है. इस आयोजन को सफल बनाने में घुरन झा, प्रो. चक्रधर झा, हर्षित झा, जयमोहन झा, अजीत मिश्र, नवीन मिश्र, राम उदगार यादव, फुदन शर्मा, प्रशांत कुमार, विनय झा, भागीरथ झा, दीनबंधु झा, राजेश कुमार झा, नितीश मिश्र, रीतिक मिश्र, बम-बम झा, सोनू कुमार झा, कमल कुमार झा सहित अनेक श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel