मधुबनी. ब्राह्मण काउंसिल ऑफ इंडिया बिहार प्रदेश की ओर से मधुबनी निवासी धीरज कुमार झा को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी. इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर झा ने की. उन्होंने धीरज कुमार झा को मनोनयन पत्र सौंपते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव सूझ-बूझ और विचार शीलता से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी. ब्राह्मण समाज की आवाज सशक्त तरीके से उठाई जाएगी. नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके शुभचिंतकों सहयोगियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. उम्मीद जताई है कि समाज के हित में मजबूती से कार्य करेंगे. सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं और समाज के विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखते रहे हैं. समाज के प्रबुद्धजनों ने इसे ब्राह्मण समाज की एकजुटता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है. खुशी जाहिर करने बालों में डॉ. संजीव कुमार झा, अमल कुमार झा, भरथ झा, गिरीश झा, विद्यानाथ झा, डॉ. शातिरमन झा, डॉ. लंबोदर झा, रामबहादुर चौधरी, गिरिधर झा, अंकित सिंह ठाकुर सहित कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है