मधुबनी. दरभंगा प्रक्षेत्र की डीआईजी स्वपन्ना गौतम मेश्राम ने बुधवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में दर्ज विभिन्न पंजियों की जांच की. कार्यप्रणाली की समीक्षा की. .निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने साइबर अपराध से निपटने में और अधिक सक्रियता बरतने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. इसको लेकर डीआईजी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें. जिससे अधिक से अधिक छात्र -छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी मिल सके. जिससे वह डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग करें. वहीं निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर दिशा निर्देश दी. मौके पर एसपी योगेद्र कुमार, साइबर डीएसपी अंकुर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है