24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिला स्तरीय परिचर्चा सह सम्मान समारोह आयोजित

शहर स्थित निजी होटल के सभागार में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

मधुबनी. शहर स्थित निजी होटल के सभागार में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा ने की. मंच संचालन जदयू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मृणाल कांत सिंह मून ने किया. वहीं, बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री के रूप में सत्तासीन हुए तभी से बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक व अमूल परिवर्तन हुआ है. छात्र – छात्राओं के लिए पोशाक की राशि, छात्रवृत्ति, उच्च विद्यालय के लिए साइकिल योजना, प्रोत्साहन राशि, स्कूलों में शिक्षकों के नियुक्ति, आधुनिक शिक्षा भवन का निर्माण हो सका है. बैठक में झंझारपुर के सांसद आरपी मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा के अलावे हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. वहीं, डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मधुबनी जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के साथी अपनी पूरी तनम्यता से कार्य करेंगे. जिले में सभी 10 सीट दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मौके पर डॉ. रामप्रवेश पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी, रंजीत कुमार झा, कमलाकांत भारती, संगीता ठाकुर, सइदा बानो, जहिर परसौनवी, सीमा मंडल, कृष्णदेव महतो, श्याम नंदन लाल, मंगलानंद मिश्र, शिवाकांत झा, सोनी कुमारी, राजा चौधरी, गुलाब शाह, अनिल कुमार झा, टिंकू कसेरा, संजय भारतीय, मिहिर झा, राजा चौधरी, अनिल कुमार दास, कुंवर जी झा, अनूप कश्यप, सुधा चौधरी, सरिता देवी, जयंती माला, पूजा सिंह, मोहम्मद शाकिर, दिवाकर झा, बिट्टू मिश्रा, दिनेश भगत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel