24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा, पीडीएस, कृषि, विद्युत, शिक्षा पर हुई चर्चा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.

खजौली . प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी ने सदन का कार्यवाही शुरू की. सभी पंचायत समिति सदस्यों से अपने क्षेत्र के समस्याओं को सदन में रखने का आग्रह किया. इस दौरान चंद्रडीह पंचायत मुखिया जयप्रकाश मंडल ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा प्रति यूनिट एक किलोग्राम अनाज कम वितरण करता है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रणव प्रकाश ने बताया कि शिकायत मिलने पर दुकान की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख कुमारी उषा ने किसान द्वारा विगत दो वर्ष पूर्व पशु शेड निर्माण कराने के बाद भी उक्त किसान को भुगतान लंबित है. किसान मनरेगा कार्यालय में पशु शेड निर्माण की फाइल खोजने पर फाइल गायब पाया गया. मुखिया जयप्रकाश मंडल ने कृषि, विद्युत विभाग एवं अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में आवासीय, जाति प्रमाण पत्र में आवेदन रिजेक्ट को लेकर विभाग के पदाधिकारी से सदन में जवाब मांगा. अंचल निरीक्षक आशीषदेव ने सभी प्रश्न का जवाब सदन में दिया.सभी सदस्यों ने प्रखंड को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की. जल,नल का संवेदक किसी एक पंचायत में एक वार्ड का जल नल ठीक करता है तो उस पंचायत के अन्य चार जल नल की फर्जी बिल बनाकर पीएचईडी कार्यालय के पदाधिकारी के मिलीभगत के भुगतान करवाता है. इस तरह के फर्जी बिल से भुगतान को लेकर सदन में प्रस्ताव पारित कर जांच का आदेश दिया गया है. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योतींद्र नारायण, एमओ प्रणव प्रकाश, मनरेगा पीओ स्वेता कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा.मनीष कुमार,बीसीएम शम्भु कुमार,अंचल निरीक्षक आशीषदेव कुमार,प्रखंड जेई चंद्रनारायण , प्रभारी बीईओ हर्ष कुमार, कृषि समन्यवक विधा सागर सिंह, बाल विकास के एलएस रूपा कुमारी, अर्चना कुमारी, पंसस श्रीनाथ नाग मणि,ललन कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, रामनाथ पासवान, रघुबीर गड़ेरी, मो.लुकमान, मनोज झा, मंजू शोभित मंडल, मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel