फुलपरास . गायत्री विवाह भवन में सोमवार को भाजपा जिला झंझारपुर की ओर से विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता झंझारपुर संगठन जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत व संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेद्र कुमार यादव ने किया. कार्यशाला में विधानसभा के सातों मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यशाला में जिलाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा. विधानसभा संयोजक ने कहा कि बूथ शक्तिकरण एवं संगठन का कार्य तेजी से करें. विस्तारक के साथ मिलकर सभी बूथ को संगठित कर सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं. जिला प्रभारी ज्योति मंडल ने भी कार्यशाला में जोरदार तरीके से अपनी बातों को रखा. रामसुन्दर यादव, अनुरंजन झा,सरोज कुमार झा सहित अन्य भाजपाईयों ने कार्यशाला में अपनी विचारों को रखा. कार्यक्रम में जीवछ भिंडवार, कृष्ण कुमार सिंह यादव, शिशिर मिश्रा, सिया राम साह, विजय ठाकुर, दीपक झा, जीतेद्र यादव, चतुरानंद यादव, मंडल अध्यक्ष दिलीप कामत सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है