लखनौर/झंझारपुर. पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल के प्रांगण में जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार किसानों की सिंचाई से संबंधित विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता अंगेश कुमार ने की. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बैठक नहर से सिंचाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अल्प वर्षा के बावजूद अब तक 11, 585 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा चुकी है. 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत क्षेत्र में पटवन सुनिश्चित कर लिया जाएगा. बैठक में किसानों ने कहा कि पानी की भारी किल्लत है. नहरों से सिंचाई संभव नहीं हो पा रहा है. गंगापुर और बेरमा के किसानों ने बताया कि उनके इलाके में तो नहर में पानी पहुंचा ही नहीं है. अब तक 60 प्रतिशत खेतों की ही सिंचाई हो पाई है. अवसर पर मुख्य अभियंता शम्स परवेज, राजेश कुमार, सुश्री रचना, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार सहित भाजपा के जिला महामंत्री नंद कुमार महतो और उपाध्यक्ष विजय राउत उपस्थित रहे. मौके पर किसान प्रतिनिधियों में किशोर कुमार यादव, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है