मधुबनी. आर्य समाज के कार्यालय में रविवार को शताब्दी दिवस समारोह के लिए गोष्ठी उदय जायसवाल की अध्यक्षता एवं आचार्य सुशील मुनि के संचालन में हुई. गोष्ठी में आर्य समाज मधुबनी की स्थापना के शताब्दी दिवस समारोह का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. शताब्दी समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए रूप रेखा तैयार करने के लिए अगली बैठक आगामी 17 अगस्त को होगी. गोष्ठी में उदय जायसवाल, चंदन कुमार पासवान, अभिषेक आर्य, प्रत्यूष पारिजात, विवेकानंद पंडित, योगी आर्य, इंद्रदेव सिंह प्रधान आर्य समाज विष्णु देव जी, मंत्री और सुशील मुनि जी, वैद्यनाथ आर्य, दयानंद झा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है