हरलाखी. टीपीसी भवन में बीस सूत्री कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने की. बैठक में कृषि, बिजली, जन वितरण प्रणाली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ रवि शंकर पटेल ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उपस्थित लोगों से कहा कि यदि किसी योजना या अन्य मुद्दों से संबंधित परेशानी हो, तो वे बेझिझक कार्यालय में आकर मिल सकते हैं. फोन के माध्यम से संपर्क कर समस्याएं बता सकते हैं. अध्यक्ष ने कई मुद्दे उठाये. उन्होंने बिजली आपूर्ति, सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा, मवेशियों के इलाज और प्रखंड मुख्यालय में जन समस्याओं के समाधान पर जोर दिया. बैठक में विधायक सुधांशु शेखर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सीओ रीना कुमारी, बीसीओ सतीष चंद्र वर्मा, सीएचसी प्रभारी लीलेश कुमार, सीडीपीओ, पीओ कृपा शंकर झा, युगल किशोर यादव, डॉ. रामकृपाल महतो सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है