मधुबनी. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की गोशाला रोड मधुबनी के सभागार में जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद की अध्यक्षता में सचिव मंडल की बैठक हुई. बैठक में राजकीयकृत व उत्क्रमित विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों की समस्याओं व नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों के प्रभार का हस्तानांतरण, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण, ससमय वेतन भुगतान, बकाये वेतन का भुगतान, विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि, मंहगाई भत्ता, आवास भत्ता सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराने के लिए एक पत्र दिया जाए. साथ ही शिष्टमंडलों से वार्ता के लिए समय मांगा जाए. नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक को 17 अगस्त को संघ भवन के सभागार में सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मृत्युंजय सिंह को अधिकृत किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव शम्भु कुमार झा, कुमार पशुपतिनाथ, ओबेदुल्ला, संपादक रंजीत पासवान, संयुक्त सचिव मनोज पाठक, अशोक कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य अखलेश ठाकुर एवं प्रधानाध्यापक उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोहा के अंजनी कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है