मधुबनी.
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सचिव सहित 13 पदों के लिए 25 जुलाई को होने चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. संघ परिसर स्थित लाइब्रेरी प्रकोष्ठ में कुल चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस वर्ष कुल 834 अधिवक्ता मतदाता पंजीकृत हैं, जो अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान करेंगे. चुनाव अधिकारी सुधीर प्रसाद ने कहा कि मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसके बाद मतपेटियों को सील कर पांच बजे से मतगणना की जाएगी. देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाने की संभावना है. कहा कि मतदान शांति पूर्ण हो उसके लिए सभी व्यवस्था की गई है.834 वोटर चुनेंगे अपना पदाधिकारी
जिला अधिवक्ता संघ के 834 वोटर शुक्रवार को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य 13 पदों के लिए प्रतिनिधी चुनेंगे. वहीं अन्य पद उपाध्यक्ष एवं वरीय कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. सबसे टक्कर महासचिव पद के लिए हैं. जहां महासचिव के एक पद के लिए 11 उम्मीदवार हैं. जिसमें निवर्तमान महासचिव, पूर्व महासचिव सहित कई नये प्रत्याशी है. वहीं अध्यक्ष पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार, सहायक सचिव के एक पद छह उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो एवं अंकेक्षक के लिए तीन और कार्यकारिणी के सात पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.उम्मीदवार कर रहे प्रचार प्रसार
पहले चुनाव प्रचार के अपेक्षा इस बार का चुनाव प्रचार अलग तरह से रहा. इस बार प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए कई दिनों से जुटे हुए थे. आलम यह है कि प्रत्याशी संघ परिसर के अलावा ग्यारह बजे रात तक अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हैं. अब सभी की नजरें शुक्रवार को होने वाले मतदान पर टिकी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है