23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी

अगामी 25 जुलाई को जिला अधिवक्ता संघ का होने वाले चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ परिसर में सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है.

मधुबनी . अगामी 25 जुलाई को जिला अधिवक्ता संघ का होने वाले चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ परिसर में सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है. अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है और अब प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. हर प्रत्याशी अधिवक्ताओं के बीच लगातार संपर्क कर रहे हैं और अपने एजेंडे व योजनाओं को सामने रखकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिवक्ता संघ में लंबे समय से सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ युवा अधिवक्ता भी इस बार मैदान में हैं. जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस चुनावी माहौल में चाय दुकान से लेकर कचहरी परिसर तक चर्चा सिर्फ उम्मीदवारों की हो रही है.कई प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद संघ के आधुनिकीकरण,अधिवक्ताओं के लिए वेलफेयर फंड, पुस्तकालय विस्तार और वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने का वादा कर रहे हैं. खासकर इसबार के चुनाव में महासचिव पद के 11 उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है. वहीं अध्यक्ष पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव के लिए छह, सहायक सचिव छह, अंकेक्षक के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो और सात कार्यकारिणी सदस्य के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसबार के चुनाव में जहां युवा चेहरे के साथ अनुभवी अधिवक्ता भी मैदान में हैं. मतदाता भी प्रत्याशियों की योग्यता और उनकी प्रतिबद्धता को परखने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel