मधुबनी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के क्रम में जिले में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिला स्तरीय विशेष कैंप-सह-वोटर सुविधा केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय परिसर में किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं. इसी उद्देश्य से जिलास्तर से प्रखंड स्तर तक विशेष कैंप सह वोटर सुविधा केंद्र बनाया गया है. जहां मतदाताओं के दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. आवेदन सभी कार्य दिवस में कार्यालय कार्य अवधि में प्राप्त किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी बीएलओ स्तर के साथ ऑनलाइन भी दावा आपत्ति दिया जा सकता है. मौके पर डीडीसी सुमन प्रसाद साह, एडीएम मुकेश रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, एसडीओ चंदन झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है