झंझारपुर. सेवानिवृत्त सैनिकों की बैठक बुधवार को विद्यापति टावर प्रांगण के समीप हुई. बैठक पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले झंझारपुर इकाई की ओर से हुई. अध्यक्षता पूर्व सैनिक नवीन कुमार झा ने की. बैठक में सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की जानकारी दी गई. विशिष्ट अतिथि मधुबनी जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर ने बताया कि सेवानिवृत्त सैनिक, वर्तमान में काम करने वाले सैनिक एवं सैनिकों के आश्रित विधवा को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा शत प्रतिशत दिलाने के लिए यह परिषद कृत संकल्पित है. रिटायर करने के बाद देश सेवा में लगे कई सैनिकों को कई सुविधाओं के लिए लगातार दौड़ना पड़ता है. उन्हें कई सुविधाएं जानकारी के अभाव में नहीं मिल पा रहा है. जिसे दूर करने के लिए परिषद लगातार काम कर रही है. बैठक में जिला स्तर पर सैनिक हेल्प अध्यक्ष का शुभारंभ एवं सैनिक बंधु की बैठक प्रत्येक माह की जाए. 13 जिलों में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खुल चुके हैं. ऐसे जिला जहां पूर्व सैनिक सैनिक आश्रित मिलकर 7500 की संख्या पूरी हो जाती है. वहां नया जिला सैनिक कल्याण का कार्यालय खोला जाता है. बिहार में 12 ऐसे और जिले हैं जहां पर इस वर्ष यह कार्यालय खोला जाना है. 2025 के समाप्ति तक सैनिक कल्याण का कार्यालय बिहार के 25 जिलों में कार्यरत रहेगा. पूर्व सैनिक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती आवश्यक है. इसलिए झंझारपुर में भी जल्द ही एक कार्यालय खोला जाना है. बैठक में सुंदर तिवारी, अनिल कुमार सिंह, इंद्रासन देवी, उद्गार झा, राधा नंदन सिंह, नीलांबर झा, लक्ष्मी नारायण राय, महादेव राय, महेश प्रसाद चौधरी, रामाशीष ठाकुर, गंगा प्रसाद, बहरु राउट, गणेश महतो, प्रदीप कुमार देव, सुशील कुमार सिंह, राघवेंद्र शर्मा, कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है