रहिका . भारती मंडन महाविद्यालय का डॉ.आरती प्रसाद ने पूर्णकालिक प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण किया. पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रभार सौंपते हुए पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. अवसर पर सिंडिकेट सदस्य एवं पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अमर कुमार तथा पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. संबोधन में प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय को मैंने एक परिवार की भांति सहेजा है. यह संस्थान मेरी आत्मा का हिस्सा बन चुका है. यह दायित्व एक कुशल, कर्मठ एवं दूरदर्शी शिक्षाविद् को सौंप रहा हूं. कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. आरती प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़, समावेशी और गुणवत्तापरक बनाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. मैं शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से इस संस्थान को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने का सतत प्रयास करूंगी. अवसर पर डीएनवाई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीनगर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. विमलेश प्रकाश एवं पूर्व प्रधानाचार्य नागेंद्र यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है