लदनियां. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव में पेयजल संकट गहराने से लोग परेशान हैं. पेयजल के लिए लोग वैकल्पिक व्यवस्था तलाश रहे हैं. नलजल योजना की असफलता से यह संकट और भी गंभीर रूप लेता जा रहा है. जहां जरूरतमंदों को पेयजल के लिए दूरदराज में चल रहे इक्के दुक्के चापाकल से पानी लेकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के पंकज कुमार ने बताया कि बंद पड़े नल जल योजना को चालू करने का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है