बढ़ी लोगों की परेशानी, जल संकट दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन लगा रहा समरसेबल, टैंक से भी लोगों को की जा रही पेयजल की आपूर्ति मधुबनी .जुलाई महीने में औसत से काफी कम बारिश होने के कारण शहर में भूजल स्तर 46 फुट नीचे चला गया है. जिसके कारण शहर में पेयजल की समस्या गंभीर रूप ले लिया है. शहर में भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. अधिकतर नल जल योजना की यूनिट भी यांत्रिक व विद्युत दोष के कारण बंद है. नतीजतन शहर की एक लाख से अधिक आबादी के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं. नल योजना से भी नहीं मिल रहा पानी शहर में नल योजना भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है. शहर के 45 वार्ड में से अधिकांश वार्ड में नल जल योजना ठप है. कई वार्ड में नलजल योजना का पाइप लगाया गया तो जालमीनार नहीं जालमीनार है. कहीं पाइप खराब होने के कारण लोगो को पानी नहीं मिल रहा है. लगाया जा रहा समरसेबल शहर के वार्ड 1, 2,11,12, 33, 34, 40, 44, 45 में पेयजल संकट गंभीर रूप ले चुकी है. जल संकट से नाराज आमलोग सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी प्रकट करने लगे हैं. जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन समरसेवल में सिंटेक्स लगाकर लोगों को उपलब्ध करा रहा है. फिर भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. कहते हैं नगर निगम के मेयर नगरनिगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि जिस वार्ड में नलजल योजना ठप है वहां तत्काल लोगो को पानी उपलब्ध कराने के लिए समरसेबल लगाकर व सिंटेक्स में नल लगाकर पानी मुहैया कराया जा रहा है. एक समरसेबल में दो हजार लीटर का सिंटेक्स लगाया गया है. 50 परिवार के लिए एक समरसेबल देने का योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है