मधुबनी. सदर अस्पताल की जीएनएम हर्षिता निधि की अस्पताल में शादी सालगिरह मनाने की जांच की जाएगी. इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित किया है. जांच टीम में एसीएमओ डॉ. एसएन झा एवं जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह शामिल हैं. विदित हो कि पिछले 29 मई 2025 को सदर अस्पताल की जीएनएम हर्षिता निधि का मैरिज एनिवर्सरी अस्पताल में ही मनाया गया था. इस संबंध में मंगरौनी निवासी बिंदेश्वर झा ने परिवाद दायर किया था. इसमें प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन एवं अन्य कर्मियों के सालगिरह मे शामिल होने का उल्लेख किया गया था. इसके साथ ही संबंधित फोटोग्राफ्स भी संलग्न किया गया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि परिवादी द्वारा डॉ. राजीव रंजन पर कई आरोप भी लगाया है. इसके आलोक में जांच टीम गठित कर जांच संबंधित बिंदुओं की जांच कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जांच टीम को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है