मधेपुर. बिजली करेंट से लगने से बुधवार को एक 27 वर्षीय बिजली मिस्त्री जख्मी हो गया. जख्मी बिजली मिस्त्री का इलाज मधेपुर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी बिजली मिस्त्री लक्ष्मीपुर निवासी उदगार ठाकुर बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, उदगार ठाकुर बाकी गांव में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था. इसी दौरान वह 11 हजार बिजली तार की चपेट में आकर जख्मी हो गये. लोगों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है