मधुबनी . सीमेंट से लदे ट्रक की ठोकर से कोतवाली चौक मच्छटा के नजदीक लगे बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गयाा. जिससे लगभग पचास उपभोक्ता को चार घंटे बिजली नहीं मिल पाई. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि हवाई अड्डा फीडर में कोतवाली चौक के नजदीक सोमवार को एलटी लाइन के पोल को ट्रक ने ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.अचानक पोल टूटने के कारण करेंट वाला तार गिरने से अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने ग्रिड को फोन कर बिजली कटवाई. लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. विभाग वहां पोल लगाकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की. ट्रक चालक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है