बिस्फी. गुरु जी के नाम से प्रख्यात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन से कई राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि शिबू सोरेन जीवन भर आदिवासी समाज के अस्मिता बचाने एवं झारखंड राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष करते रहे. युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के एक मजबूत पक्षधर का अंत हो गया. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा है कि गुरु जी सामाजिक न्याय की लड़ाई के प्रतीक एवं सांप्रदायिक सद्भावना के मजबूत प्रणेता की तरह जीवन भर कार्य करते रहे थे. गुरु जी के निधन से झारखंड ही नहीं देश के आदिवासियों ही नहीं बल्कि बंचित एवं शोषित समाज के लोगों ने अपना हितैषी खो दिया. राजद नेता विजय चंद्र घोष, पूर्व प्रमुख अब्दुस सलाम, संजीव झा, डॉ. नोमान, मो. ग़ालिब, अरुण कुमार यादव, बबलू पासवान, जितेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना, मो. महताब आलम एवं प्रकाश झा ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है