मधुबनी. आरएन कॉलेज, पंडौल के सभागार में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आरती प्रसाद एवं पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष के स्थानांतरित डॉ. शिवानंद झा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह एवं नए प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी के पदस्थापन पर कॉलेज के शिक्षक संघ द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह एवं सिंडिकेट एवं सीनेट सदस्य अमर कुमार उपस्थित थे. सर्वप्रथम महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष गृजेश सिंह ने विदाई एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आरती प्रसाद ने महाविद्यालय के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. आरती प्रसाद ने इस महाविद्यालय में 1996 से अपनी सेवा दी है. इन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षकों की पूंजी होते हैं. कॉलेज में छात्रों के हित में हम लोगों के द्वारा कार्य किए जाएंगे. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. सविता कुमारी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. शंकर कुमार झा, कॉलेज के प्रधान सहायक कुलदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है