बाबूबरही. इलाके में शनिवार की रात से मूसलाधार बारिश होने से किसानों का चेहरा गया. मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के विभिन्न बधारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है. किसान, मजदूर रविवार दिनभर खेत के जोताई कर धान का बिचड़ा लगाते हुए देखे गए. इस वर्ष कम बारिश होने एवं नदी एवं तालाब सूख जाने के कारण धान की खेती नहीं होने के कारण किसान पूरी तरह मायूस हो गए थे. लेकिन शनिवार संध्या से ही बारिश होने के कारण किसानों का चेहरा खिल उठा है. किसान रामनारायण यादव, देव चंद्र यादव, नारायण यादव, बुधेसर सहित अन्य लोगों ने बताया कि अबकी बार बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती पूरी तरह प्रभावित हुआ. हल्की बारिश होते ही किसान एक बार फिर धान की खेती करने में जुट गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है