23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बेनीपट्टी में नर्सिंग होम पर एक लाख जुर्माना

नर्सिंग होम की सिविल सर्जन की ओर से गठित टीम ने जांच की.

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता त्रिलोक नाथ झा ने जिला लोक शिकायत कार्यालय में दायर परिवाद के आलोक में बेनीपट्टी जेल गेट के सामने मां हास्पिटल के नाम से संचालित नर्सिंग होम की सिविल सर्जन की ओर से गठित टीम ने जांच की. जांच के दौरान हास्पिटल बिना चिकित्सक के अवैध रूप से संचालित पाया गया. जिसके बाद सिविल सर्जन ने एक लाख जुर्माना लगाते हुए मां हास्पिटल को बंद करने का निर्देश देते हुए जांच प्रतिवेदन जिला लोक शिकायत कार्यालय में समर्पित किया है. परिवादी की ओर से लोक शिकायत निवारण अधिकारी के कार्यालय में दायर किये गये परिवाद में उल्लेख किया था कि बेनीपट्टी जेल गेट के सामने संचालित मां हास्पिटल के नामक नर्सिंग होम बिना चिकित्सक के दलालों के मदद से चलाया जा रहा है. इलाज के नाम पर स्थानीय व क्षेत्र के लोगों को दोहन शोषण किया जा रहा है. वहां, चिकित्सकों कि उपस्थिति नहीं के बराबर रहती है. सुनवाई के क्रम में लोक शिकायत अधिकारी ने सिविल सर्जन को टीम गठित कर जांच करा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel