घोघरडीहा.
थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता के पिता के आवेदन पर पुलिस केवटना निवासी रामनाथ यादव व उसके पिता काशीनाथ यादव के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन न तो वह परीक्षा केंद्र पहुंची और न ही घर वापस लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. संदेह जताया गया कि केवटना गांव के युवक रामनाथ यादव, जो पीड़िता के साथ कोचिंग में पढ़ाई करता था. उसने अपने पिता की मदद से लड़की का अपहरण कर लिया है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है