लखनौर. थाना क्षेत्र के तमुरिया गांव में जानोमानो पोखरा के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे युवक के साथ हुई लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटी गयी बाइक व रुपये भी बरामद हुए हैं. मामले की जानकारी डीएसपी पवन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. कहा कि फुलपरास थाना क्षेत्र के महेंद्रवार गांव निवासी ऋतिक रोशन 10 जून को तमुरिया गांव स्थित जानोमानो पोखर पर आयोजित कार्यक्रम देखने गया था. कार्यक्रम के बाद जब वह रात में अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी तमुरिया त्रिमुहानी के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे पिस्तौल का भय दिखाकर रोक लिया. अपराधियों ने न सिर्फ उसकी बाइक छीन ली. बल्कि उसके पास मौजूद नकद रुपये भी लूट लिए थे. वारदात के बाद ऋतिक रोशन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. प्राथमिकी लखनौर थाना में दर्ज कराई. जिसमें एक अपराधी का नाम स्पष्ट रूप से बताया गया था. प्राथमिकी दर्ज होते ही एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई. जिसमें लखनौर थाना प्रभारी, पुअनि, सअनि, सिपाही एवं चौकीदार शामिल किए गए. जांच के क्रम में एक अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम सोनरे निवासी शिव कुमार के पास से नकदी बरामद हुई. दूसरा तमुरिया निवासी अभिषेक कुमार ने पूछताछ में संलिप्तता स्वीकारी, तीसरा चिकना (घोघरडीहा थाना क्षेत्र) निवासी राम सुंदर यादव के पास से लूटी गई बाइक बरामद हुई. दो नाबालिग थे. डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि इस लूटकांड में कुल पांच अपराधी शामिल थे. जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष दो नाबालिग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है