मधुबनी. बरसात से पूर्व सदर अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराया जाएगा. डीएम आनंद शर्मा ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बीएमएसआईसीएल के अभियंता को निर्देश दिया है, ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं परिजनों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े. नव पदस्थापित डीएम आनंद शर्मा ने मंगलवार को पहली बार सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने प्रसव कक्ष में लगभग एक दर्जन प्रसूताओं को सुधा प्रोडक्ट का जच्चा-बच्चा किट दिये. डीएम ने मॉडल सदर अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड, आर्थोपेडिक वार्ड, महिला भर्ती वार्ड के मरीजों से अस्पताल में मिल रही पथ्य आहार, दवा की आपूर्ति, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बर्ताव का फीडबैक मरीजों से लिया. मरीजों ने डीएम को विभाग द्वारा बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की जानकारी दी. डीएम ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार कार्य स्थल पर ससमय उपस्थित रहने तथा मरीजों एवं परिजनों के साथ आत्मीय व्यवहार करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को अस्पताल में भी अपने लोगों के बीच रहने का आभास हो. डीएम ने सिविल सर्जन को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को मरीजों को शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने को कहा. ताकि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति लोगों का रुझान बढे. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच सके. डीएम ने आइसीयू को तत्काल क्रियाशील करने का निर्देश सीएस को दिया. अस्पताल का गैप एसेसमेंट करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करते हुए अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. डीएम ने एसएनसीयू, डेडीकेटेड हीटवेव वार्ड, डेंगू वार्ड, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, इंडोर सहित माडल अस्पताल का निरीक्षण किया. अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, अर्जुन प्रसाद, पिरामल फाउंडेशन के महेंद्र सिंह सोलंकी सहित समाहरणालय के वरीय पदाधिकारी, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है