27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डेंगू के चिह्नित मरीजों के घर के 500 मीटर में कराया जायेगा फाॅगिंग

जिले में डेंगू के एक मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है.

मधुबनी. जिले में डेंगू के एक मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसके बाद रहिका प्रखंड के खजुरी की रहने वाली डेंगू पॉजिटिव 19 वर्षीय गुड्डी कुमारी के घर के 500 मीटर की परिधि में टेक्निकल मालाथियान से फागिंग व लार्विसाइडल का छिड़काव करने के लिए जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने दिया है. 30 जुलाई को गुड्डी कुमारी डीएमसीएच के ओपीडी में इलाज के लिए आयी थीं. यहां जांच के क्रम में 2 अगस्त को वह डेंगू पॉजिटिव मिली. डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने यह जानकारी जिला आइडीएसपी कार्यालय को दी.. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दया शंकर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स डेढ़ लाख के लगभग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केटीएस वीबीडीएस, बीएचडब्ल्यू एवं बीएचआइ अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में लोगों को डेंगू से संबंधित रोगों के कारण एवं इससे बचाव के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है. पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर मरीज का निशुल्क उपचार किया जायेगा. पॉजिटिव मरीज के गांव में उनके घर से 500 मीटर रेडियस में टेक्निकल मालाथियान द्वारा फागिंग कराया जा रहा है. इसके साथ ही लार्विसाइडल टेमीफास का छिड़काव किया जा रहा है. डेंगू एवं चिकनगुनिया के रोग, कारण, उपचार एवं सावधानियां के बारे में जानकारी के लिए जिले के 50 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है. रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता व इलाज की सटीक जानकारी देने के साथ साथ आपात कालीन स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी टीम को दी गयी है. डेंगू के मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में मरीज के लिए सदर अस्पताल में 8 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 4-4 बेड तथा प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी में 2-2 बेड आरक्षित किया गया है. वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए ज़िले में छिड़काव किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय और दूसरे विभागों की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. दो फुट की ऊंचाई तक उड़ने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. एडीज मच्छर केवल दिन में ही काटता है. इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान कूलर, एसी और फ्रिज की ट्रे की होती हैं. इस तरह के जगहों पर ही एडीज मच्छर अंडे देती हैं. इसलिए फ्रिज की ट्रे को भी नियमित रूप से साफ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध है. मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें घरों के आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें खाली बर्तन एवं सामानों में पानी जमा नहीं होने दें डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel