24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : छोटे बच्चों के लिए फुटबॉल समर कैंप का होगा आयोजन

जिला में छोटे बच्चे के लिए पहली बार फुटबॉल समर कैम्प का आयोजन होगा. डिस्ट्रक्टि फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के सचिव सुनील कुमार ने यह जानकारी देते दी.

मधुबनी. जिला में छोटे बच्चे के लिए पहली बार फुटबॉल समर कैम्प का आयोजन होगा. डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के सचिव सुनील कुमार ने यह जानकारी देते दी. कहा कि जिला फुटबॉल संघ की ओर से खेल के स्तर को नीचे से निखारने व तरासने के लिए फुटबॉल समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. शहर के आरके कॉलेज ग्राउंड में प्रथम बार 15 दिवसीय फुटबॉल कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल समर कैंप में 10 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गों और सीनियर बच्चों को प्रातः 6: 30 से 8:30 एवं संध्या 4 से 6 बजे तक मान्यता प्राप्त कोच द्वारा फुटबॉल के विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के सभी बच्चों और उनके अभिवावकों से अपील करना चाहते हैं कि वे जिले में आयोजित हो रहे पहले फुटबॉल समर कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और समर कैंप के आयोजन को सफल बनाए. जिससे कि हम भविष्य में इस तरह एक और भी बेहतर आयोजन कर सकें. वहीं एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर कुमार नंद किशोर उर्फ पप्पू ने कहा कि हम लोग अभी कुछ बच्चों को निःशुल्क कोचिंग भी करवा रहे हैं. आरके कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हो रहे 15 दिवसीय फुटबॉल समर कैंप में प्रातः दो घंटे और दोपहर के सत्र में दो घंटे, यानी कुल 4 घंटे का ट्रेनिंग दिया जाएगा. इस प्रकार 15 दिनों में कुल 60 घंटे का विशेष ट्रेनिंग समर कैंप के तहत दिया जाएगा. इस कोचिंग का आयोजन मिथिलांचल स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं डिस्ट्रक्टि फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इसमें बच्चे या उनके अभिवावक डिस्ट्रक्टि फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार या मिथिलांचल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी कुमार नंद किशोर उर्फ पप्पू से संपर्क कर के समर कैंप में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel