मधुबनी. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर पालिका उपचुनाव 2025 के अवसर पर नगर निगम मधुबनी के वार्ड संख्या 34, नगर परिषद झंझारपुर के वार्ड संख्या 5 एवं नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड संख्या 2 में वार्ड पार्षद पद के उपचुनाव के लिए उड़नदस्ता एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है. उड़नदस्ता एवं सर्विलांस टीम प्रत्येक वार्ड में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचकों को डराने, धमकाने प्रभावित करने और प्रलोभन देने को रोकेगी. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रचार, खर्च या किसी वस्तु का वितरण, अवैध शराब का वितरण और असामाजिक तत्वों की आवाजाही आदि पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करेगी. दोनों टीम में एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी के साथ चार सशस्त्र बल एवं वीडियोग्राफर को प्रतिनियुक्ति किया गया है. उड़न दस्ता टीम में नगर निगम के वार्ड संख्या 34 के लिए रहिका प्रखंड के अंचल अधिकारी अभय कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, नगर परिषद वार्ड संख्या 5 झंझारपुर के लिए अंचल अधिकारी झंझारपुर प्रशांत कुमार झा एवं पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र पासवान, नगर पंचायत बेनीपट्टी वार्ड संख्या दो के लिए बेनीपट्टी के अंचल अधिकारी धर्मदेव चौधरी एवं पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार सिंह के साथ 4 सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वही स्टेटिक सर्विलांस टीम में नगर निगम मधुबनी के वार्ड संख्या 34 के लिए प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी रहिका दीपिका झा, पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार गिरी, नगर परिषद झंझारपुर वार्ड संख्या 5 के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी झंझारपुर राजीव रंजन एवं एसआई संतोष कुमार एवं नगर पंचायत बेनीपट्टी वार्ड संख्या दो के लिए प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी मधुकर कुमार एवं एसआई अशोक कुमार को चार सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. उड़नदस्ता टीम का कार्य किसी प्रकार की शिकायत जैसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं इसके समरूप शिकायत की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करना है. यह दस्ता निर्वाचकों को प्रयोजन नगदी लाने ले जाने की शिकायत पर कार्रवाई करेगी. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों अवैध हथियार अवैध शराब आदि के परिवहन पर नजर रखेगी. अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली सभा जुलूस और रैली पर नजर रखने सहित कई अन्य कार्य एवं दायित्व सौंपें गए हैं. स्टेटिक सर्विलांस टीम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नगदी, हथियार गोला बारूद तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखने, किसी भी वाहन, वस्तुओं की जांच कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराने एवं जांच किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने, यह तंत्र मतदान से पहले अंतिम 72 घंटे में और सुदृढ़ किया जाएगा. स्टैटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. सभी उड़नदस्ता, स्टेटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिदिन अपना दैनिक प्रतिवेदन प्रपत्र ए एवं बी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि जिला के तीन नगर निकाय क्षेत्र में तीन वार्ड पार्षद पद के लिए 28 जून को मतदान होना है. 30 जून को मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है