अंधराठाढ़ी. कर्णपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजाराम कामत ने अपने गांव स्थित आवास पर बीते शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. उनका अनशन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अनियोजित व पारिवारिक सूची प्रमाणपत्रों की उपलब्धता आदि उनकी मांगें है. उन्होंने बताया कि अनियोजित और पारिवारिक सूची प्रमाण पत्रों के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. सीओ प्रियदर्शनी से कई दिनों से बार – बार आग्रह करने के बाद भी उन्होंने प्रमाणपत्रों को निर्गत करने में अभी तक रूचि नहीं ली है. थक हार कर और निराश होकर प्रशासन को सूचित कर निजी आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है