फुलपरास. नगर पंचायत के गोरगामा निवासी झंझारपुर लोकसभा के पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अति पिछड़ा समाज को राजद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पूर्व सांसद को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है. बधाई देने वालों में राजद झंझारपुर संगठन के जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव, प्रशांत मंडल, देव नारायण यादव, रवि रंजन कुमार राजा, बबिता कुमारी, डॉ. धनवीर यादव, रणधीर सेन, राजदेव रमण मंडल, चुल्हाई कामत, उमेश यादव, रामचंद्र यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है