मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के पश्चिमी कोसी बांध पर खारिक गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी बच्ची खारिज गांव निवासी छेदी मलिक की पुत्री जुली कुमारी बताई गई है. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. उसकी बाइक परिजनों ने जब्त कर ली. जुली कुमारी सड़क के किनारे खेल रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया. अपर थानाध्यक्ष वशिष्ठ कापर ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल पहले इलाज कराने के लिए कहा गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है