24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : गर्मी की छुट्टी के बाद खुले सरकारी विद्यालय, बच्चों को किया स्वागत

सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया.

मधुबनी . सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया. इस बार कई बदलाव भी देखने को मिला. गर्मी छुट्टी के बाद बच्चे पुन: आनंदपूर्ण व आत्मीय विश्वास के साथ शिक्षण अधिगम प्रक्रिया से जुड़ पाएं इसके लिए विभाग द्वारा 23 से 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. गर्मी छुट्टी में किए गये होमवर्क का आंकलन भी इसी सप्ताह किया जाना है. साथ ही गर्मी छुट्टी के दौरान होमवर्क करने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा. पहले दिन शिक्षकों ने सभी बच्चों का स्वागत गर्मजोशी के साथ स्कूल के गेट पर विभिन्न उपलब्ध संसाधन या गतिविधियों से जैसे तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर, हाई-फाई देकर, नमस्ते आपका स्वागत है कहकर किया. बच्चे छुटि्टयों का अनुभव साझा किये स्कूल खुलने के पहले दिन गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस के तहत प्रथम घंटी में बच्चे छुटि्टयों के अनुभव को अपने शिक्षकों के साथ साझा किया. दूसरे दिन मंगलवार को गृह कार्य एक्सप्रेस के तहत पहली घंटी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों द्वारा किए गए होमवर्क का आकलन किया जाएगा. तीसरे दिन गणित एक्सप्रेस के माध्यम से पहली घंटी में बच्चों से गणित कार्यों को कराया जाएगा. चौथे दिन रीडिंग एक्सप्रेस के तहत पहली घंटी में हिंदी के किसी एक अध्याय का विद्यार्थियों से रीडिंग करवाया जाएगा. वहीं 27 जून को स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस के तहत विद्यालय में स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा व जिसमें उन बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया जाएगा जिनका नाम स्वागत सप्ताह के दौरान श्यामपट्ट पर लिया गया होगा. 9:30 से चार बजे तक चलेगा स्कूल निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश के आलोक में सोमवार से जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मालूम हो कि 7 अप्रैल से गर्मी छुट्टी के पूर्व तक स्कूल सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 तक संचालित हो रहा था. प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को होमवर्क देना व अगले दिन उसकी जांच करना सभी शिक्षकों का दायित्व होगा. प्रधानाध्यापक प्रतिदिन परिसर, वर्ग कक्ष, रसोईघर व शौचालय का निरीक्षण करेंगे.साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे. अगर गंदगी पायी जाएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अपेक्षाकृत कमजोर बच्चे सबसे अगली पंक्ति में बैठेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel