मधुबनी . सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 10 से 15 सितंबर तक होगी. कक्षा एक और दो के बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि कक्षा तीन से आठ के बच्चों की लिखित परीक्षा ली जायेगी. कक्षा एक और दो के बच्चों की परीक्षा क्लास टीचर ही लेंगे. बच्चों से पूछे जाने वाले प्रश्न पत्रों को इ-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका एससीइआरटी की ओर से तैयार की जायेगी. प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका तीन सितंबर तक उपलब्ध करायी जायेगी. प्रिटिंग से पहले डीइओ की अध्यक्षता में बनी टीम प्रश्नपत्र का अवलोकन करेगी. इसके बाद प्रश्नपत्र प्रिटिंग के लिए भेजा जायेगा. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक इसे प्रिटिंग के लिए भेज दिया जायेगा. राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 10 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी. अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली 10 सितंबर सामाजिक विज्ञान (कक्षा 3-8) विज्ञान (कक्षा 4-8) 11 सितंबर राष्ट्रभाषा हिंदी (कक्षा 3-8) गणित (कक्षा 3-8) 12 सितंबर हिंदी, बांग्ला (कक्षा 3-8) संस्कृत (कक्षा 6-8) 13 सितंबर अंग्रेजी (कक्षा 1-2) अंग्रेजी (कक्षा 3-8) 14 सितंबर उर्दू (कक्षा 3-8) 15 सितंबर हिंदी, उर्दू, बांग्ला (कक्षा 1-2) गणित (कक्षा 1-2)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है