24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी में निकाह की रस्म पूरी होते ही फायरिंग, सिर में गोली लगने से युवक की मौत

Harsh Firing in Bihar: मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र में एक निकाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम महपतिया गांव की है. मृतक की पहचान महपतिया गांव निवासी इफ्तखार कौशर (18) उर्फ लाला के रूप में की गई है.

Harsh Firing in Bihar: मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र में एक निकाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम महपतिया गांव की है. मृतक की पहचान महपतिया गांव निवासी इफ्तखार कौशर (18) उर्फ लाला के रूप में की गई है.

निकाह के बाद लड़की पक्ष ने चलाई गोली

मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद नेहाल नदाफ की बेटी का निकाह समारोह चल रहा था. इस दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली इफ्तखार के माथे में जा लगी, गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात लगभग 8 बजे की है. जानकारी मिली है कि यह बारात दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से आई थी. कहा जा रहा है कि निकाह की रस्म पूरी होते ही लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने खुशी में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

गोली लगने के बाद युवक वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद निकाह का माहौल चीख-पुकार में बदल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोली किसने और किस प्रकार चलाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस गांव में पहले भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब मोबाइल से ही होंगे छुट्टी से लेकर ट्रांसफर तक के काम

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel