बिस्फी . भारतीय जन संघ के संस्थापक वरिष्ठ नेता और भारत की एकता और अखंडता के प्रबल समर्थक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नमन किया. मंडल अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, सुभाष चंद्र झा, कन्हाई चंद्र झा कि अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया. मौके पर वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा की. जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामशकल यादव, प्रवक्ता राज किशोर मिश्र बुलेट ने कहा कि डॉ. मुख़र्जी राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत राजनीतिक दल भारतीय जन संघ के संस्थापक एवं एक देश एक संविधान के समर्थक रहे हैं. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान, पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, संतोष साहनी, मंडल महामंत्री मुकेश पासवान, जिला मंत्री सुशील सहनी, अखिलेश कुमार झा, शंभु ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है