24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

उमगांव स्थित विवाह भवन में रविवार को क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.

हरलाखी. उमगांव स्थित विवाह भवन में रविवार को क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम एमएनएल फाउंडेशन एवं गुलाब बिष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना रहा. अध्यक्षता अचेंद्र सिसोदिया ने की, जबकि मंच संचालन सरोज कुमार राम ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के मार्केटिंग मैनेजर विक्रांत और विशिष्ट अतिथि के रुप में राजद नेता निशांत शेखर में उपस्थित थे. अतिथियों को परंपरागत पाग दोपटा से अभिनंदन किया गया. अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा शिक्षा ही समाज को जागरुकता और विकास की दिशा में ले जाती है. बेटियां आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, और यह बदलाव सराहनीय है. जब हमारी बेटियां शिक्षित होती हैं तो पूरा समाज शिक्षा के दिशा में आगे बढ़ता है. वहीं राजद के युवा नेता निशांत शेखर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक, समाजसेवी व ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गयी. मंच पर मो. दानिश इकबाल, शाहनवाज अहमद, रंजन चौधरी, हासमि, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, गुड्डू झा, विकास मिश्रा, मो. तनवीर सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel