खजौली . सीएचसी के सभागार में सोमवार को एएनसी जांच शिविर आयोजन किया गया. जांच शिविर में प्रसव पूर्व कुल 100 महिला मरीजों को डॉ. शत्रुघ्न कुमार, डॉ. शाहिद एकवाल एवं महिला चिकित्सक डॉ. अंजली कुमारी ने जांच कर दवा दी. डॉ. शत्रुघ्न कुमार एवं डॉ. अंजली कुमारी ने प्रसव पूर्व महिलाओं का बीपी, सुगर, हीमोग्लोबिन, एचआईबी, एचबीएसएजी सहित अन्य रोगों की जांच कर उचित सलाह दी. सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट ने एएनसी जांच में आए मरीजों को सीएचसी में बैठने की दरी, मिनिरल वाटर, सेव, केला, बिस्कुट एवं सूखा नाश्ता की व्यवस्था की थी. डॉ. शाहिद एकवाल ने कहा कि प्रसव पूर्व महिलाएं एएनसी जांच कराने से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते है. उन्होंने कहा कि जिन महिला को प्रसव पूर्व एएनसी जांच करना हो तो सीएचसी में प्रत्येक माह में 9, 15, 21 तारीख को पहुंचकर अवश्य जांच करायें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण, लेखापाल पल्लवी कुमारी, एएनएम रानी कुमारी, शबनम कुमारी, काउंसलर पिंकू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है