झंझारपुर . नगर परिषद एवं प्रखंड कार्यालय के सामने बने बस स्टैंड परिसर में भाकपा माले एवं दुकानदार मजदूर संघ झंझारपुर के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की. अनशनकारियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा उजाड़े गए राम चौक से थाना चौक के बीच फुटपाटी गरीब दुकानदारों के लिए निर्माणाधीन दुकान के आवंटन में मनमानी की जा रही है. अनियमितता एवं प्रभावित उजड़े दुकानदारों में अधिकांश दुकानदार को दुकान आवंटन से वंचित कर अमीर लोगों को दुकान आवंटन कर दिया गया है. अनशन में शामिल योगनाथ मंडल, प्रेम कुमार ठाकुर, धनवंती देवी, मनतोरी देवी, अमीरती देवी ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के साथ न्याय नहीं किया गया है. भाकपा माले नेता एवं फुटपाथी दुकानदार संघ के संस्थापक विजय कुमार दास की अध्यक्षता में भूख हड़ताल में एक मांग पत्र भी सौंपा गया है. उनकी मांगों में झंझारपुर को जिला का दर्जा दिये जाने, जिला को सूखा क्षेत्र घोषित किए जाने, पुनरीक्षण के नाम पर वोट के अधिकार से गरीबों को वंचित करने की साजिश पर रोक लगाने, तमाम जर्जर सड़क की मरम्मती, आवश्यक जगह पर नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य करने, सफाई कर्मियों को उचित मानदेय समय पर दिए जाने की मांग सहित अन्य मांग शामिल है. भूख हड़ताल पर बैठे लोगों में रामाशीष मंडल, नंदकिशोर दास, श्रीचंद्र पासवान, बिंदेश्वर पासवान, जयकुमार मंडल, सिया शरण यादव, महावीर चौधरी, सुबधी देवी, निर्मला देवी, सुकनी देवी, गुलाब देवी, कुसुम देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी, बीना देवी, पीतांबर चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है