मधेपुर. तेलंगाना और बिहार में विकास में बहुत ज्यादा फर्क है, विकास के मामले में तेलंगाना के मुकाबले बिहार बहुत पीछे है. यह बाते तेलंगाना के कांग्रेस महासचिव एवं फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पर्यवेक्षक सरफराज अली खा ने कही. वे मधेपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि के आवासीय कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास योजनाएं पूरी तरह फ्लॉप है. शराबबंदी हो या जल नल योजना मजाक बनकर रह गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर कार्यकर्ता घर घर जाकर कांग्रेस का झंडा और पार्टी का महत्वपूर्ण एजेंडा लोगों को बताया जा रहा है. भाई बहिन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया जाएगा. कहा कि बीते सोमवार से फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के 20 पंचायतों में आम लोगों से मिलकर फीडबैक लिया जा रहा है. लगातार क्षेत्र में बैठक की जा रही है. मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अलावी तेलंगाना के रिसर्च प्रभारी मो. सोहेलुद्दीन, ज्योति झा सहित अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है