मधुबनी.
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित 13 पदों के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इसके लिए संघ परिसर स्थित लाइब्रेरी में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए 834 अधिवक्ताओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत किया गया था. जिनमें से 719 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उम्मीदवार सुबह से ही अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में लगे थे. मतदान के दो घंटे के बाद मतगणना शुरू की गयी. परिणाम देर रात आने की उम्मीद है.13 पद के लिए 38 उम्मीदवार है मैदान में
शुक्रवार को हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित 13 पदों के लिए हुए चुनाव में 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं अन्य पद उपाध्यक्ष एवं वरीय कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. महासचिव के एक पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं . जिसमें निवर्तमान महासचिव, पूर्व महासचिव सहित कई नये प्रत्याशी है. वहीं अध्यक्ष पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार, सहायक सचिव के एक पद छह उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो एवं अंकेक्षक के लिए तीन और कार्यकारिणी के सात पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है .चुनाव अधिकारी का रहा अहम भूमिका
जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी सुधीर प्रसाद का अहम रोल रहा. अपने निर्वाचन समिति के मदद से उन्होंने चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने में अहम भूमिका निभायी. निर्वाचन समिति में श्याम सुंदर यादव, शंभु शरण मिश्रा, मित्रानंद मिश्र, विभूति रंजन, प्रणव कुमार इंशु, प्रभात रंजन, ब्रहमदेव राय, अरुण कुमार भी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है